कैलसीन पेट्रोलियम कोक की उत्पादक गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने सितंबर 2018 के बिक्री और उत्पादन आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने सितंबर में 1,627.1 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसका कुल मूल्य 46.11 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी ने 1,445.4 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गोवा कार्बन के शेयरों में बिकवाली देखी गयी, जिससे कंपनी का शेयर 30.60 रुपये या 5.00% की गिरावट के साथ 581.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गोवा कार्बन का शेयर 1,215.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 455.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2018)
Add comment