साल दर साल आधार पर सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के सितंबर उत्पादन और बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंसोलिडेटेड आँकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 में 20,509.7 करोड़ टन के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 21.84% अधिक 24,988.2 करोड़ टन सीमेंट की बिक्री की। इस दौरान सागर सीमेंट्स का उत्पादन/खरीद 20,169 करोड़ टन के मुकाबले 27.18% की बढ़त के साथ 25,650.7 करोड़ टन रहा।
बिक्री और उत्पादन में बढ़ोतरी से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 650.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 664.00 रुपये पर खुला और 700.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह 9.65 रुपये या 1.48% की तेजी के साथ 660.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment