सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 53.80 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 52.95 रुपये के 52 हफ्तों के निचले भाव तक गिरा। हालाँकि निचले स्तरों से कंपनी के शेयरों में भी खरीदारी भी हुई, जिससे एनबीसीसी के शेयर में मजबूती आयी। 11.40 बजे के करीब एनबीसीसी के शेयरों में 0.95 रुपये या 1.77% की बढ़त के साथ 54.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को एनबीसीसी ने घोषणा की कि कंपनी को सितंबर महीने में 353.70 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment