
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स, पीएनबी हाउसिंग और एनटीपीसी शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - जी एंटरटेनमेंट, बंधन बैंक, उत्तम गेलवा और इंडियाबुल्स वेंचर्स
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने अमेरिका में एक नयी दवा पेश की।
हेल्थकेयर ग्लोबल - हेल्थकेयर ग्लोबल की साथी कंपनी ने क्वेस्ट इंडिया के भारतीय चिकित्सा निदान व्यवसाय को खरीदने के लिए करार किया।
एनएलसी इंडिया - कंपनी के बोर्ड ने 1,249 करोड़ रुपये के शेयरों को वापस खरीदने को मंजूरी दी।
नाल्को - नाल्को का बोर्ड 12 अक्टूबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
टाटा मोटर्स - समूह की वैश्विक होलसेल सितंबर बिक्री 6% बढ़ कर 1,23,577 इकाई रही।
भारत गियर्स - कंपनी के बोर्ड ने शेयरों के 15 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी।
भारत फोर्ज और एनटीपीसी - भारत फोर्ज और एनटीपीसी ने संयुक्त उद्यम समाप्त करने का फैसला किया।
जिंदल वर्ल्डवाइड - जिंदल वर्ल्डवाइड ने 1 नवंबर को शेयरों के उप-विभाजन के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
वोल्टास - कंपनी ने अमेजन एलेक्सा अनुकूल एयर कंडीशनर लॉन्च किया।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी का बोर्ड 5 नवंबर को तिमाही और अर्धवार्षिक वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment