
देश की दूसरी सबसे बड़ी आवासीय वित्त कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने गृह ऋण पर ब्याज दर में वृद्धि की है।
महिला आवेदक / सह-आवेदक के लिए 35 लाख रुपये तक के गृह ऋण पर 8.80% और 35 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए 8.95% ब्याज दर होगी। गैर-महिला आवेदकों के लिए ब्याज दर 5 आधार अंक अधिक होगी।
ब्याज दरें बढ़ाने की खबर और बाजार में तेजी के बीच इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 944.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 965.00 रुपये पर खुल कर 988.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 35.80 रुपये या 3.79% की बढ़ोतरी के साथ 980.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment