
डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा कोलेसेवेलम एचसीआई गोली पेश की है, जो जापानी दवा कंपनी दाइची सैंक्यो की वेलचोल का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा की 625 एमजी में 180 गोलियों की शीशियाँ उपलब्ध होंगी।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,446.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,480.00 रुपये पर खुल कर 2,600.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 38.40 रुपये या 1.57% की बढ़ोतरी के साथ 2,485.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment