जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के जुलाई-सितंबर तिमाही उत्पादन में वर्ष दर वर्ष आधार पर 6% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39.4 लाख टन के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 41.8 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 28.9 लाख टन से 2% बढ़ कर 29.6 लाख टन और लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 7.7 लाख टन से 17% की वृद्धि के साथ 9.1 लाख टन रहा।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 376.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 371.70 रुपये पर खुल कर आज 355.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। पौने 1 बजे के आस-पास जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 7.15 रुपये या 1.90% की गिरावट के साथ 368.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 237.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment