आईटी सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) के जुलाई-सितंबर मुनाफे में साल दर साल आधार पर 14% की बढ़त दर्ज की गयी है।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 111.4 करोड़ रुपये के मुकाबले सीएंट का मुनाफा 14% बढ़ कर 127.1 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान सीएंट की शुद्ध आमदनी 965.4 करोड़ रुपये से 23% अधिक 1,187 करोड़ रुपये रही। सीएंट की डॉलर आमदनी देखें तो तिमाही आधार पर 5.5% और सालाना आधार पर 12.5% की बढ़त के साथ 16.89 करोड़ डॉलर रही।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर सीएंट का ऑपरेटिंग मुनाफा 131.6 करोड़ रुपये से 24% बढ़ कर 162.6 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 150 आधार अंकों की बढ़त के साथ 13.7% रहा।
उधर बुधवार को बीएसई में सीएंट का शेयर 1.65 रुपये या 0.25% की गिरावट के साथ 669.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 887.00 रुपये और निचला स्तर 520.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment