पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) के मुनाफे में 65% की वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 124.7 करोड़ रुपये की तुलना में 206.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। लाभ में बढ़ोतरी इसकी कुल आमदनी में बढ़त के कारण हुई। साल दर साल आधार पर माइंडट्री की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,331.6 करोड़ रुपये से 31.8% बढ़ कर 1,755.4 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर देखें तो माइंडट्री की आमदनी में 7.1% और मुनाफे में 30.4% का इजाफा हुआ।
तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा 20.2% बढ़ कर 229.60 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 143 आधार अंकों की बढ़त के साथ 13.1% पर रहा। वहीं डॉलर में देखें तो वार्षिक आधार पर माइंडट्री की शुद्ध आमदनी 19.5% की बढ़त के साथ 24.64 करोड़ डॉलर और शुद्ध लाभ 50.4% अधिक 2.91 करोड़ डॉलर रहा। ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की आमदनी (डॉलर में) 2.0% और मुनाफा 24.9% बढ़ा।
जुलाई-सितंबर तिमाही में 1 करोड़ डॉलर वाले माइंडट्री के ग्राहकों की संख्या 2 बढ़ कर 21 और 50 लाख डॉलर वाले ग्राहकों की तादाद 5 बढ़ कर 44 हो गयी।
उधर बुधवार को बीएसई में माइंडट्री के शेयर में कमजोरी आयी। कंपनी का शेयर 6.25 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 978.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,181.90 रुपये और निचला स्तर 469.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment