
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में विद्युत उत्पाद कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के मुनाफे में 4% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 171.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 178.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,777.36 करोड़ रुपये से 23.3% बढ़ कर 2,190.99 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर ही 2% बढ़ कर 262.5 करोड़ रुपये हो गया, मगर एबिटा मार्जिन 240 आधार अंकों की गिरावट के साथ 12% रहा।
इस बीच साल दर साल आधार पर कंपनी की स्विचगियर आमदनी 28.27% बढ़ कर 423.13 करोड़ रुपये, केबल आमदनी 34.62% अधिक 766.47 करोड़ रुपये और विद्युत उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु व्यापार 42.41% की बढ़त के साथ 457.93 करोड़ रुपये का रहा।
दूसरी ओर बुधवार को बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 23.00 रुपये या 3.78% की गिरावट के साथ 586.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 728.95 रुपये और निचला स्तर 454.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)
Add comment