
खबरों के अनुसार प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी अर्टिगा 2018 मॉडल पर 65,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है।
कंपनी पेट्रोल वर्जन पर 45,000 रुपये और डीजल वर्जन पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
खबर है कि कंपनी यह ऑफर अपनी बची हुई अर्टिगा के स्टॉक के निबटारे के लिए दे रही है, क्योंकि मारुति अगले महीने अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करेगी। नयी अर्टिगा का नया वर्जन पुराने मॉडल से लगभग 30,000 से 60,000 रुपये तक महँगा हो सकता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मारुति का शेयर 118.35 रुपये या 1.72% की गिरावट के साथ 6,760.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 6,650.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)
Add comment