खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस पावर और कैन फिन होम शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एशियन पेंट्स, सीसीएल प्रोडक्ट्स, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स, हैटसन एग्रो, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, वेलस्पन इंडिया, कैन फिन होम, मनाली पेट्रोकेमिकल्स, ओबेरॉय रियल्टी, कल्याणी स्टील्स, कल्याणी इन्वेस्टमेंट, हिंदुस्तान ऑयल, महाराष्ट्र स्कूटर, ओमैक्स ऑटो, जीनस पावर, ओरिएंटल होटल, हिंदुस्तान जिंक, कंसाई नेरोलाक पेंट्स, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज और ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज
एचडीएफसी बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 20.6% की बढ़त के साथ 5,005.73 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 43.7% की बढ़त के साथ 293.1 करोड़ रुपये रहा।
भगेरिया इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 10.65 करोड़ रुपये से बढ़ कर 28.21 करोड़ रुपये।
टाटा स्टील - सहायक इकाई टीएस ग्लोबल ने अपनी सहायक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया।
एसबीआई लाइफ - मुनाफा 11% की बढ़त के साथ 250.53 करोड़ रुपये।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 129.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 132.6 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस पावर - सहायक कंपनी ने 235 करोड़ रुपये के मध्यस्थता मुकदमे में कामयाबी हासिल की।
कंटेनर कॉर्पोरेशन - कंपनी ने क्रिभको इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment