वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जस्ता, सीसा और चांदी की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा साल दर साल आधार पर 29.5% घटा।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 2,584 करोड़ रुपये से घट कर 1,815 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी भी 5,309 करोड़ रुपये से 10% की गिरावट के साथ 4,777 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक का एबिटा 22.8% की गिरावट के साथ 2,334 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 48.9% रह गया।
सालाना आधार पर ही हिंदुस्तान जिंक की चांदी बिक्री में 8% और सीसा में 24% की बढ़ोतरी और जिंक में 20% की गिरावट दर्ज की गयी। गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक का खनन किया गया धातु उत्पादन तिमाही आधार पर 10% और सालाना आधार पर 44% की बढ़ोतरी के साथ 232 किलोटन रही, जो किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है। कंपनी के कुल खनन को लौह अयस्क से सहारा मिला, जिसमें 33% की वृद्धि दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 285.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 287.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर में उतार-चढ़ाव रहा, जिससे यह 293.00 रुपये तक चढ़ा, और 279.60 रुपये तक फिसला। अंत में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 3.25 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 282.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment