खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती इन्फ्राटेल और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - विप्रो, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती इन्फ्राटेल, इंटरग्लोब एविएशन, आईडीएफसी बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एसकेएफ इंडिया, गैलेंट इस्पात, भारत फाइनेंशियल, सिंजीन इंटरनेशनल, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, बजाज होल्डिंग्स, रेडिको खेतान, इंटरनेशनल पेपर, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, करूर वैश्य बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, ज्योति लैब, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एग्रो टेक फूड्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, टीटीके प्रेस्टीज और लक्ष्मी विलास बैंक
एचसीएल टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर एचसीएल टेक का मुनाफा 5.7% अधिक 2,540 करोड़ रुपये और आमदनी 7.1% अधिक 14,861 करोड़ रुपये रही।
अंबुजा सीमेंट्स - सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 272.4 करोड़ रुपये से 34.4% घट कर 178.6 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज कॉर्प - कंपनी का मुनाफा पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 50.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 51.65 करोड़ रुपये रहा।
एमसीएक्स - एमसीएक्स का मुनाफा 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23.2% बढ़ कर 35.9 करोड़ रुपये हो गया।
अदाणी पोर्ट्स - साल दर साल आधार पर कंपनी का जुलाई-सितंबर का मुनाफा 39% गिर कर 605.5 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज फिनसर्व - बजाज फिनसर्व का मुनाफा 0.2% की बढ़त के साथ 704.1 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - कंपनी का मुनाफा 28.6% घट कर 300.9 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ - एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का मुनाफा 238.5 करोड़ रुपये से 20.3% अधिक 287 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने बकाया 10,710.22 करोड़ रुपये के 95 खातों को बिक्री के लिए रखा।
हाई-टेक - हाई-टेक ने एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment