साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रसद इकाई की अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुनाफे में 38.10% की गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में 992.37 करोड़ रुपये के मुकाबले अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा घट कर 614.23 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 2,706.11 करोड़ रुपये से 3.62% गिर कर 2,608.01 करोड़ रुपये रह गयी।
अदाणी पोर्ट्स के नतीजों को रुपये में गिरावट से काफी झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डॉलर के मुकाबले रुपया 5% और दूसरी तिमाही में 6% फिसला, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी को विदेशी मुद्रा ऋण पर अप्रैल-सितंबर छमाही में 953 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इससे कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी घटा।
कुल व्यय में बढ़त ने भी अदाणी पोर्ट्स के मुनाफे पर असर डाला। कंपनी के कुल व्यय 1,584.19 करोड़ रुपये से 34% बढ़ कर 2,122.77 करोड़ रुपये के हो गये।
कंपनी का एबिटा 8.6% घट कर 1,703.48 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 353 आधार अंकों की गिरावट के साथ 65.3% रह गया।
देश की सबसे बड़ी बहु-बंदरगाह संचालक की कार्गो मात्रा 43 मीट्रिक टन टन (एमएमटी) से 22% अधिक 52 एमएमटी रही। वहीं अदाणी पोर्ट्स की क्रूड रसद में 42%, कोयला रसद में 35% और कंटेनर रसद में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 318.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 324.00 रुपये पर खुल कर 329.20 रुपये तक चढ़ा। ऊपरी स्तर से इसमें थोड़ी गिरावट आयी, मगर यह शेयर मजबूत स्थिति में बना हुआ है। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 319.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment