पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में उपभोक्ता वस्तु कंपनी बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) के मुनाफे में 1.85% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 50.71 करोड़ रुपये से बढ़ कर 51.65 करोड़ रुपये हो गया। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 212.08 करोड़ रुपये से 3.65% की बढ़त के साथ 219.84 करोड़ रुपये रही। बता दें कि कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे हैं।
इसके अलावा बजाज कॉर्प का साल दर साल आधार पर एबिटा 3.8% अधिक 60.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11 आधार अंकों की गिरावट के साथ 28.5% रह गया। मुनाफे में बढ़त के कारण बजाज कॉर्प की प्रति शेयर आय (EPS) भी 3.44 रुपये से 1.74% बढ़ कर 3.50 रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही बजाज कॉर्प के तिमाही हेयर ऑयल व्यापार में 21%, एंटी-मार्क्स (क्रीम) व्यवसाय में 13% और घरेलू कारोबार में 1.3% की बढ़त हुई है। हालाँकि बजाज कॉर्प के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 6.8% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी के कच्चे माल लागत में 19.4% और परिष्कृत वनस्पति तेल में 16.1% का इजाफा हुआ।
उधर बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर 361.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 371.10 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। 9.50 बजे के आस-पास यह 360.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा, मगर यह वापस संभल गया। 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 362.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment