
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, टाटा केमिकल्स, बजाज होल्डिंग्स, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - भारती एयरटेल, यस बैंक, मारुति सुजुकी, बीएचईएल, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी, वरुण बेवरेजेज, पिरामल एंटरप्राइजेज, क्वेस कॉर्प, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर, लिबर्टी शूज, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, एचआईएल, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स, बायोकॉन, किर्लोस्कर ब्रदर्स, डीबी कॉर्प, गैलेंट मेटल, शालीमार पेंट्स, जेएसडब्लू स्टील, जेएम फाइनेंशियल, एनआईआईटी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, पुंज लॉयड, डिश टीवी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, रेमंड, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, टाटा कॉफी और पीवीआर
भारती इन्फ्राटेल - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 638 करोड़ रुपये से घट कर 599.8 करोड़ रुपये रह गया।
आईडीएफसी बैंक - कंपनी का मुनाफा 233.66 करोड़ रुपये से घट कर 369.7 करोड़ रुपये रह गया।
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी का मुनाफा 337.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 560.41 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - कंपनी का मुनाफा 164.01 करोड़ रुपये से बढ़ कर 381.4 करोड़ रुपये हो गया।
बजाज होल्डिंग्स - बजाज होल्डिंग्स का तिमाही मुनाफा 743.4 करोड़ रुपये की तुलना में 764.4 करोड़ रुपये रहा।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स ने सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ करार किया।
इरकॉन इंटरनेशनल - इरकॉन इंटरनेशनल ने सहायक कंपनी 50 करोड़ रुपये का निवेश किया।
एलऐंडटी इन्फोटेक - एलऐंडटी इन्फोटेक का मुनाफा 272.6 करोड़ रुपये की तुलना में 400.1 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment