शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के तिमाही मुनाफे में 73% की जोरदार बढ़ोतरी

2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान तिमाही में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के मुनाफे में 73% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने 142.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। सकल ऋण पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी से भारत फानेंशियल के मुनाफे को सहारा मिला, जो कि 46% इजाफे के साथ 15,482 करोड़ रुपये पर पहुँच गये। वहीं दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में 10.5 लाख का इजाफा हुआ। भारत फाइनेंशियल के कुल उपभोक्ताओं की संख्या साल दर साल आधार पर 31% बढ़त के साथ 82.73 लाख पहुँच गयी है।
साल दर साल आधार पर कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 83.8% की बढ़त के साथ 555 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 481.69 करोड़ रुपये से 57.80% अधिक 760.13 करोड़ रुपये की रही। ऋण आवंटन देखें तो जुलाई-सितंबर में तिमाही आधार पर 13% और सालाना आधार पर 64% की बढ़त के साथ 7,049 करोड़ रुपये के रहे। साथ ही कंपनी का शुद्ध एनपीए अनुपात केवल 0.1% रहा।
हालाँकि बाजार में गिरावट के बीच बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में कमजोरी है। बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 924.65 रुपये पर खुल कर 886.20 रुपये के निचले भाव तक गिरा। 11.50 बजे के करीब यह 17.85 रुपये या 1.93% की कमजोरी के साथ 906.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"