
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 148.8% का इजाफा हुआ है।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 836 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 2,087 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि विश्लेषकों ने 2,057 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 17,240 करोड़ रुपये से 25% की बढ़ोतरी होकर 21,552 करोड़ रुपये रही।
जेएसडब्ल्यू स्टील के नतीजों के संबंध में ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजों ने हर मोर्चे पर अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।
साल दर साल आधार पर ही जेएसडब्ल्यू स्टील का एबिटा 61.6% की बढ़त के साथ 4,906 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 515 आधार अंक बेहतर होकर 22.8% रहा। कंपनी के कुल बिक्री योग्य स्टील उत्पादन में भी 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। जेएसडब्ल्यू स्टील ने 39.2 लाख टन के मुकाबले 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39.6 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें लंबे उत्पादों में 4% और सपाट उत्पादों में 1% का इजाफा हुआ।
घरेलू स्तर पर सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील के कारोबार में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। साथ ही इसकी वाहन क्षेत्र को बिकवाली में 36% वृद्धि हुई है।
हालाँकि शानदार नतीजों के बावजूद आज सुबह से कंपनी का शेयर दबाव में है। बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 353.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 356.85 रुपये पर खुल कर शुरुआती सत्र में ही लाल निशान में पहुँच गया। तब से यह हरे निशान में नहीं आ सका है। 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.80 रुपये या 3.34% की गिरावट के साथ 341.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment