
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) के एक संयंत्र के लिए टिप्पणियाँ (Observations) जारी की हैं।
यूएसएफडीए ने कंपनी के पनेलाव, गुजरात में स्थित सामान्य मौखिक ठोस फॉर्मूलेशन संयंत्र के लिए फॉर्म 483 के साथ ये प्रक्रियात्मक टिप्पणियाँ जारी की हैं। यूएसएफडीए ने 22 से 25 अक्टूबर के दौरान कंपनी के इस संयंत्र का पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण किया था। फॉर्म 483 जारी होने पर एलेम्बिक फार्मा ने कहा है कि मामले में कंपनी व्यापक सुधारात्मक कार्रवाई रिपोर्ट प्रदान करेगी।
इससे पहले बीएसई में शुक्रवार को एलेम्बिक फार्मा का शेयर 4.55 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 551.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 747.25 रुपये और निचला स्तर 493.50 रुपये का रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 62,080.60 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment