
खबरों के अनुसार प्रमुख खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) दक्षिण अफ्रीका में 70-80 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही है।
कंपनी यह निवेश दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक जिंक गलाने वाली फैक्ट्री में करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को वेदांत का शेयर 0.45 रुपये या 0.22% की हल्की कमजोरी के साथ 204.05 रुपये पर बंद हुआ। कल शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट इसमें मजबूती आयी थी। मगर 2.10 बजे के करीब 207.55 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह लाल निशान में ही बंद हुआ। वेदांत के 52 हफ्तों का शिखर 355.70 रुपये और निचला स्तर 197.10 रुपये का रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 75,849.40 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)
Add comment