05 नवंबर को प्रमुख दवा कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही और छमाही के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने (Buyback) पर विचार किया जायेगा। इस खबर का नैटको फार्मा के शेयर पर काफी असर पड़ा है।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 703.25 रुपये पर खुला। 11 बजे तक लाल रेखा से नीचे कारोबार करने के बाद इसमें एक तीखी उछाल दर्ज की गयी। इसके बाद पौने 1 बजे के करीब यह 744.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 34.45 रुपये या 4.90% की तेजी के साथ 737.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में नैटको फार्मा के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,061.95 रुपये और निचला स्तर 637.40 रुपये रहा है। बता दें कि पिछले 12 महीनों में कंपनी का शेयर 30% गिर चुका है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment