
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) को 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 139.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 1,530.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालाँकि जानकारों ने इस बार भी बैंक के लिए 93.7 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था। बैंक के प्रोविजन 53.4% की जबरदस्त गिरावट के साथ 1,655.55 करोड़ रुपये के रह गये।
इसी दौरान यूनियन बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 7.4% की बढ़त के साथ 2,493 करोड़ रुपये रही। हालाँकि सालाना आधार पर बैंक का सकल एनपीए अनुपात 12.62% से बढ़ कर 15.74% हो गया, मगर यह पिछली तिमाही में 16.00% रहा था। साथ ही शुद्ध एनपीए अनुपात देखें यह 8.42% रहा, जो ठीक पिछली तिमाही में 8.70% था।
बीएसई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 62.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 63.00 रुपये पर खुला। सुबह से ही इसका रुख ऊपर की ओर रहा। 70.25 रुपये का शिखर छूने के बाद अंत में यह 7.55 रुपये या 12.14% की उछाल के साथ 69.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 191.50 रुपये और निचला स्तर 61.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment