
साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शुद्ध लाभ में 48.3% की गिरावट आयी है।
2017 की समान अवधि में 2,357.40 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,218.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि भारत पेट्रोलियम की शुद्ध आमदनी 64,133.01 करोड़ रुपये से 29.23% की वृद्धि के साथ 82,884.82 करोड़ रुपये हो गयी। भारत पेट्रोलियम के नतीजे जानकारों के अनुसान से कमजोर रहे।
गौरतलब है कि कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 7.97 डॉलर प्रति के मुकाबले 5.57 प्रति डॉलर रह गया, जिससे इसके मुनाफे पर असर पड़ा है। जीआरएम, एक तेल रिफाइनरी द्वारा उत्पादित माल के मूल्य और उत्पादन में उपयोग की जाने वाली कच्चे माल की कीमत के बीच का अंतर है।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही कंपनी ने 70 लाख टन के मुकाबले 8.1% अधिक 75.7 लाख टन कच्चे तेल को ईंधन में बदला। वहीं भारत पेट्रोलियम की बाजार बिक्री 3% बढ़ कर 1.008 करोड़ टन रही। मगर कंपनी का निर्यात 12.1% घट कर 5.1 लाख टन रह गया।
कमजोर नतीजों का भारत पेट्रोलियम के शेयर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 276.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 273.70 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह हरे निशान में नहीं आ सका है। साढ़े 10 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 9.30 रुपये या 3.36% की कमजोरी के साथ 267.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment