जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 6.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
विमानन कंपनी के शेयर में तेजी एक खबर से आयी है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनी डेल्टा एयर (Delta Air) संकट से गुजर रही जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीद सकती है। खबर है कि डेल्टा एयर जेट एयरवेज में इतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) की 24% हिस्सेदारी के लिए खरीदारी कर सकती है। इससे पहले खबर आयी थी कि जेट एयरवेज ने हिस्सेदारी बिकवाली के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का रुख किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 213.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 218.90 रुपये पर खुल कर पौने 12 बजे के करीब 231.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 14.65 रुपये या 6.85% की बढ़त के साथ 228.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment