खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, टाटा ग्लोबल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज और पीएनबी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, वेदांत, केनरा बैंक, डाबर इंडिया, एस्कॉर्ट्स, रिलायंस निप्पॉन लाइफ, अदाणी ग्रीन एनर्जी, फ्यूचर लाइफस्टाइल, गुजरात पीपावाव, मोइल, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, मिंडा कॉर्प, अजंता फार्मा, जागरण प्रकाशन, स्ट्राइड्स फार्मा, रैमको सिस्टम्स, धामपुर शुगर, बलरामपुर चीनी, हाई-टेक गियर्स और कल्पतरु पावर
टेक महिंद्रा - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 18.5% की बढ़ोतरी के साथ 1,064 करोड़ रुपये रहा।
टाटा ग्लोबल - सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 169.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
नेशनल फर्टिलाइजर्स - सालाना आधार पर 8% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 111.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - 18% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 231.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कमिंस इंडिया - साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर में कमिंस इंडिया के लाभ 38.4% और आमदनी 28.9% की बढ़त हुई।
आईडीएफसी - तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 146.5 करोड़ रुपये से 15% घट कर 124.5 करोड़ रुपये रह गया।
टोरेंट पावर - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 28.6% अधिक 413.5 करोड़ रुपये हो गया।
बिड़ला कॉर्प - 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 16.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कोल इंडिया - केंद्र सरकार कंपनी की 3% हिस्सेदारी बेचेगी।
डॉ रेड्डीज - यूएसएफडीए ने कंपनी का संयंत्र का 8 टिप्पणियों के साथ परीक्षण पूरा किया।
पीएनबी - बैंक 01 नवंबर से एमसीएलआर में वृद्धि करेगा। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment