प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके दुवदा, विशाखापट्टनम में स्थित संयंत्र के लिए आठ टिप्पणियाँ दी हैं।
यूएसएफडीए ने डॉ रेड्डीज के इस सयंत्र का निरीक्षण 22 अक्टूबर को शुरू किया था। कंपनी को 8 टिप्पणियों सहित फॉर्म 483 सौंपा गया है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनियों को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
इस खबर का डॉ रेड्डीज का शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,597.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,450.05 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद यह शेयर कमजोर स्थिति में बना हुआ है। कंपनी के शेयरों में सुबह पौने 10 बजे के करीब 145.65 रुपये या 5.61% की कमजोरी के साथ 2,452.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment