
टाटा मोटर्स (Tata Motors) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,048 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 2,482.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। टाटा मोटर्स को हुए घाटे का मुख्य कारण इसकी लग्जरी कार इकाई जैगुआर लैंड रोवर का प्रदर्शन बताया जा रहा है, जो स्वयं 953.2 करोड़ रुपये के घाटे में रही। जैगुआर लैंड रोवर, टाटा मोटर्स की आमदनी में 90% का योगदान देती है। जैगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 13.2% घट कर 1.29 लाख इकाई और होलसेल बिक्री 14.7% की गिरावट के साथ 1.3 लाख इकाई रह गयी।
हालाँकि टाटा मोटर्स की शुद्ध आमदनी में बढ़त हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी साल दर साल आधार पर 2.5% अधिक 72,112.08 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 22.7% घट कर 6,343.30 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 28 आधार अंक घट कर 8.8% रह गया।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 177.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 178.40 रुपये पर खुला। अधिकतर समय लाल निशान में रहने के बाद 3 बजे के करीब यह दोबारा हरे निशान में पहुँच सका। अंत में टाटा मोटर्स का शेयर 1.35 रुपये या 0.76% की मजबूती के साथ 178.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment