
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अक्टूबर बिक्री में 0.2% की मामूली बढ़त दर्ज की गयी है।
पिछले साल अक्टूबर में 1,46,446 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष समान महीने में 1,46,766 इकाई रही। इसमें मारुति की घरेलू स्तर पर बिक्री 1,36,000 इकाई से 1.5% बढ़ कर 1,38,100 इकाई और निर्यात 10,446 इकाई से 17% घट कर 8,666 इकाई रह गया।
मारुति की यात्री कारों की बिक्री 99,077 इकाई से 2.5% घट कर 1,01,516 इकाई रही, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 23,382 इकाई के मुकाबले 11.2% की गिरावट के साथ 20,764 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,608.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,673.80 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 6,740.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे मारुति के शेयरों में 65.05 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 6,674.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)
Add comment