
अक्टूबर 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 33.8% और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 28.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर 2017 में 10,001 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 12,867 इकाई और निर्यात 204 इकाई के मुकाबले 273 इकाई हो गयी। इस लिहाज से कंपनी की कुल अक्टूबर ट्रैक्टर बिक्री 10,205 इकाइयों के मुकाबले 28.8% की बढ़त के साथ 13,140 इकाई रही। बता दें कि कंपनी ने नेपाल और भूटान में हुई बिक्री को इस बार निर्यात में जोड़ा है, जिसे पहले घरेलू बिक्री में ही शामिल किया गया था।
चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि पर नजर डालें तो अप्रैल-अक्टूबर के दौरान एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री में 21.9%, घरेलू बिक्री में 22% और निर्यात में 18.7% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 625.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 640.90 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे तक एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 689.00 रुपये का शिखर छुआ। करीब 1.50 बजे एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 55.00 रुपये या 8.79% की मजबूती के साथ 680.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)
Add comment