खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, पीएनबी, हिंडाल्को, इंडियन ऑयल और भारत फोर्ज शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ऐक्सिस बैंक, पीएनबी, हिंडाल्को, इंडियन ऑयल, भारत फोर्ज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनटीपीसी, इलाहाबाद बैंक, आरती ड्रग्स, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज कंज्यूमर, टीवी टुडे, बाटा इंडिया, सेल, सन टीवी, टाटा इन्वेस्टमेंट, आदित्य बिड़ला फैशन, टाटा केमिकल्स, फ्यूचर सप्लाई, बीएसई और रिलायंस नेवल
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - तिमाही आधार पर मुनाफा 36.5% घट कर 1,092 करोड़ रुपये रह गया।
ग्रीव्स कॉटन - सालाना आधार पर मुनाफा 0.3% अधिक 49.3 करोड़ रुपये रहा।
बर्जर पेंट्स - 111.3 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 117.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एसआरएफ - कंपनी का मुनाफा 103 करोड़ रुपये से बढ़ कर 151.20 करोड़ रुपये रहा।
ट्रेंट - सालाना आधार पर 29 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफा बढ़ कर 32.90 करोड़ रुपये रहा।
एचसीसी - 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 1,525 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
रिलायंस होम फाइनेंस - तिमाही मुनाफा 57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 75 करोड़ रुपये रहा।
आयशर मोटर्स - अक्टूबर में रॉयल एन्फील्ड की बिक्री 1% अधिक 70,451 इकाई रही।
टीसीएस - टीसीएस ने लंदन में स्थित डिजिटल डिजाइन स्टूडियो डब्ल्यू12 स्टूडियोज का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment