
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक ने युवा ग्राहकों के लिए डिजिटल क्रेडिट की सुविधा शुरू की है।
अगर आपके अकाउंट में रकम नहीं है तो भी आपको 20 हजार रुपए तक खर्च करने की सुविधा मिलेगी। खर्च की गई रकम का 45 दिन के भीतर भुगतान करना होगा।
PayLater नाम की सुविधा के तहत ग्राहक रकम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे, बिल चुका सकेंगे और किसी भी दुकानदार के यहां UPI ID पर पेमेंट कर सकेंगे। ये सुविधा भीम 2.0 पर काम करती है। बैंक का दावा है कि फेस्टिवल सीजन में इस सुविधा से ग्राहकों को फायदा होगा। इस सुविधा के लिए किसी तरह के पेपर वर्क की जरूरत नहीं होगी।
अभी ये सुविधा पहले से चुने गए और पात्र ग्राहकों के लिए ही शुरू होगी। ग्राहक इस सुविधा के लिए imobile ऐप में अर्जी दे सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी।
इसके तहत चुने हुए ग्राहकों को 5 हजार से 20 हजार रुपए तक की क्रेडिट मिलेगी। एक बार क्रेडिट लिमिट तय होने पर हर महीने की पहली तारीख को बिल जनरेट होगा, जिसका भुगतान अगले महीने की 15 तारीख को करना होगा। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment