साल दर साल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के अक्टूबर उत्पादन में 8% बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने अक्टूबर 2017 में 13.43 लाख टन के मुकाबले 2018 के समान महीने में 14.47 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 9.77 लाख टन से 3% बढ़ कर 10.11 लाख टन और लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 2.58 लाख टन से 34% की जोरदार वृद्धि के साथ 3.46 लाख टन रहा।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.30 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 351.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार में कंपनी का शेयर 355.65 रुपये पर खुला था, जो इसका ऊपरी स्तर भी रहा। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 237.90 रुपये रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 85,061.99 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment