खबरों के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Aiways) ने मुम्बई और मैनचेस्टर (यूके) के बीच सीधी उड़ान शुरू की है।
जेट एयरवेज ने 05 नवंबर से यह हवाई शुरू की है, जिसकी घोषणा कंपनी ने सितंबर में की थी। इस उड़ान के लिए जेट एयरवेज ने 254 सीटों के साथ बड़े आकार वाला ए330-200 विमान तैनात किया, जो हफ्ते में पाँच दिन मुम्बई से मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरेगा। जेट एयरवेज ने इस हवाई सेवा के प्रचार के लिए मार्केटिंग मैनचेस्टर के साथ मिल कर कई रोड-शो भी किये थे। मार्केटिंग मैनचेस्टर, मैनचेस्टर का प्रचार करने वाली एजेंसी है।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में जेट एयरवेज का शेयर 2.70 रुपये या 1.06% की बढ़ोतरी के साथ 258.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 883.65 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 163.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 2,937.63 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment