वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) के मुनाफे में 12.29% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 299.92 करोड़ रुपये से घट कर 263.04 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में गिरावट के कारण साल दर साल आधार पर ही एमआरएफ की प्रति शेयर आमदनी (ईपीएस) भी 707.17 रुपये से 12.3% की गिरावट के साथ 620.2 रुपये रह गयी। हालाँकि एमआरएफ की कुल आमदनी 3,660.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.42% की बढ़त के साथ 4,004.85 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा एमआरएफ के कुल व्यय 3,219.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.17% अधिक 3,611.19 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में एमआरएफ का शेयर 468.60 रुपये या 0.72% की बढ़ोतरी के साथ 65,485.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 81,423.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 59,494.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 27,773.15 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment