खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एमआरएफ, गेल, एम्फैसिस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाइटन, हेल्थकेयर ग्लोबल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एचएमटी, ईआईडी पैर्री, इंडियन बैंक, इंडिया सीमेंट्स, अमारा राजा बैटरी और शोभा
एमआरएफ - साल दर साल आधार पर एमआरएफ का मुनाफा 12.3% घट कर 263 करोड़ रुपये रह गया।
गेल - कंपनी को 1,100 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है।
इलाहाबाद बैंक - सरकार ने बैंक में 3,054 करोड़ रुपये की पूँजी लगायी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी का अक्टूबर स्टील उत्पादन 8% अधिक 14.47 लाख टन रहा।
एम्फैसिस - एम्फैसिस ने स्टेलिजेंट का 2.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया।
स्ट्राइड्स फार्मा - कंपनी ने अमेरिकी बाजार के लिए एसयूडीए फार्मास्यूटिकल्स के साथ साझेदारी की।
ड्रेजिंग कॉर्प - कैबिनेट ने कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी।
भारती एयरटेल - मूडी ने भारती एयरटेल की रेटिंग को डाउनग्रेड के लिए समीक्षा के लिए रखा।
किलिच ड्रग्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.5 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment