साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के मुनाफे में 93.96% की गिरावट आयी है।
पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23.7 करोड़ रुपये के मुकाबले इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा घट कर 1.43 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में जबरदस्त गिरावट के कारण इसकी प्रति शेयर आमदनी (EPS) भी 0.77 रुपये के मुकाबले केवल 0.05 रुपये रह गयी। हालाँकि साल दर साल आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,274.90 करोड़ रुपये की तुलना में 8.8% अधिक 1,387.05 करोड़ रुपये रही।
इंडिया सीमेंट्स का एबिटा 181.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.7% की गिरावट के साथ 155 करोड़ रुपये रह गया। वहीं विद्युत और ईंधन की उच्च लागत तथा व्यय में बढ़ोतरी से एबिटा मार्जिन पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14.3% के मुकाबले इस साल की समान तिमाही में 310 आधार अंकों की गिरावट के साथ 11.2% रह गया।
इंडिया सीमेंट्स के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मगर विदेशी मुद्रा हानि के कारण उच्च ब्याज लागत से कंपनी का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से कम रहा।
मगर कमजोर नतीजों के बावजूद इंडिया सीमेंट्स का शेयर मजबूत हुआ है। बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 93.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 94.50 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे इसमें एक तीखी उछाल दर्ज की गयी और शेयर करीब 5% मजबूत हुआ। पौने 1 बजे के करीब इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में 4.65 रुपये या 4.95% की बढ़त के साथ 98.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment