टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अक्टूबर बिक्री में साल दर साल आधार पर गिरावट आयी है।
कंपनी ने अक्टूबर 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 4.6% कम 44,282 गाड़ियाँ बेचीं। हालाँकि इनमें जेगुआर की बिक्री 11.6% की बढ़त के साथ 13,764 इकाई रही, मगर लैंड रोवर की बिक्री 10.5% घट कर 30,518 इकाई रह गयी।
जेगुआर आई-पेस और ई-पेस तथा रेंज रोवर और रेंज रोव स्पोर्ट जैसे मॉडलों की बेहतर बिकवाली के बावजूद कंपनी की बिक्री में गिरावट आयी है। क्षेत्र के लिहाज से देखें तो इन मॉडलों के सहारे जेगुआर लैंड रोवर के वाहनों की बिक्री यूके में 46.9% और उत्तर अमेरिका में 24.1% बढ़ी है। मगर चीन में 49% और यूरोप में 13.5% घटी है।
दूसरी तरफ बीएसई में कल टाटा मोटर्स का शेयर 200.75 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 0.30 रुपये या 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 195.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 455.50 रुपये और निचला स्तर 164.55 रुपये रहा है। इस समय टाटा मोटर्स की बाजार पूँजी 56,418.79 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment