दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर में आज करीब 8% की जबरदस्त मजबूती दिख रही है।
दरअसल शनिवार को कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किये थे। वोकहार्ट को जुलाई-सितंबर तिमाही में 30.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसकी तुलना वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी 8.82 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। घाटे के अलावा बाकी चीजें कंपनी के पक्ष में रही हैं।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,022.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.11% बढ़ कर 1,125.68 करोड़ रुपये हो गयी। वोकहार्ट के एबिटा में 550% की जोरदार वृद्धि हुई है। कंपनी का एबिटा 8 करोड़ रुपये के मुकाबले 52 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा मार्जिन भी 0.8% की तुलना में 4.6% हो गया।
वोकहार्ट ने अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) पर भी अधिक ध्यान दिया। कंपनी ने 77 करोड़ रुपये के मुकाबले 82 करोड़ रुपये आरऐंडडी खर्च किये। वोकहार्ट के मुताबिक अमेरिका में 18% और विकासशील बाजारों में 68% कारोबार बढ़ने के कंपनी की आमदनी को सहारा मिला है।
उधर बीएसई में आज वोकहार्ट के शेयर पर नतीजों का असर दिख रहा है। बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 521.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 525.00 रुपये पर खुला। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 41.95 रुपये या 8.05% की मजबूती के साथ 563.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment