शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 2.79% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
वहीं टीसीएस (TCS) का शेयर 0.66% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के बंद भाव के आधार पर बाजार पूँजी मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज 7,14,668.54 करोड़ रुपये के साथ पहले और टीसीएस 7,06,292.61 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। इससे पहले 31 अगस्त को, टीसीएस ने रिलायंस को बाजार पूँजी मामले में पीछे छोड़ दिया था।
2018 में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 22.36% और पिछले एक साल में 24.88% की मजबूती आयी है। वहीं टीसीएस के शेयर भाव में 2018 में अब तक 39.58% और पिछले एक साल में 37.24% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment