
पिछले कई सत्रों में जोरदार तेजी के बाद आज जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 7.5% से अधिक की गिरावट दिख रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार टाटा संस ने कहा है कि जेट एयरवेज के साथ व्यापार वार्ता प्रारंभिक दौर में है और इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है। जबकि इससे पहले खबर आयी थी कि जेट एयरवेज का टाटा सिंगापुर एयरलाइंस (टाटा एसआईए) और विस्तारा एयरलाइंस में विलय करने पर विचार किया जा रहा है। कई दिनों से टाटा ग्रुप और जेट एयरवेज के बीच सौदा होने की लगातार खबरें आ रही है।
खबर यह भी आयी कि सौदे को बाद जेट एयरवेज का नियंत्रण भी टाटा ग्रुप के पास रह सकता है। टाटा एसआईए और विस्तारा एयरलाइंस के साथ विलय की खबर पर बीएसई ने जेट एयरवेज से सफाई माँगी थी। इसके जवाब में कंपनी ने इस खबर को काल्पनिक करार दिया। मगर इन खबरों से जेट एयरवेज के शेयर को पिछले कई दिनों में काफी सहारा मिला।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 346.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 324.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती घंटे में ही 303.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब 10 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 26.40 रुपये या 7.61% की गिरावट के साथ 320.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment