खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फ्यूचर एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज, यस बैंक, एनएमडीसी और ओएनजीसी शामिल हैं।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने रित्विका ट्रेडिंग की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
मंधाना रिटेल - हेमंत गुप्ता ने मुख्य वित्तीय अधिकारी और मुख्य संचालन अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज के पायलटों का संघ, राष्ट्रीय एविएटर गिल्ड, लंबित वेतन के भुगतान पर चर्चा के लिए 20 नवंबर को एयरलाइन के वरिष्ठ प्रबंधन से मिलेगा।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा की सिंगापुर सहायक स्वी हॉन्गने सफलतापूर्वक लिंक सीवर के निर्माण के लिए ठेका प्राप्त किया है।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - कंपनी को 372.47 करोड़ रुपये की नयी संस्थागत और औद्योगिक परियोजनाएँ मिली हैं।
यस बैंक - खबर है कि आर चंद्रशेखर ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
जम्बो फाइनेंस - बोर्ड ने ऋण सीमा 30 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया।
एनएमडीसी - डोनीमालाई खदान में उत्पादन निलंबित कर दिया गया। खदान में उत्पादन का निलंबन अस्थायी है।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
ओएनजीसी - वेनेजुएला ने सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश को 3.5 करोड़ डॉलर के बकाया लाभांश का भुगतान किया। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)
Add comment