ऑयल इंडिया (Oil India) के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सरकारी तेल कंपनी 5,04,98,717 शेयरों को 215 रुपये प्रति की दर से अधिकतम 10,85,72,24,155 रुपये में खरीदेगी। इस संबंध में बायबैक ऑफर में भाग लेने के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए ऑयल इंडिया ने 03 दिसंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
दूसरी ओर बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर 201.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 200.70 रुपये पर खुला। आज ऑयल इंडिया के शेयर का ऊपरी स्तर 204.45 रुपये और निचला स्तर 200.05 रुपये रहा है। अंत में यह 1.25 रुपये या 0.62% की वृद्धि के साथ 202.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 259.36 रुपये तक चढ़ा और 150.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)
Add comment