
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, जेट एयरवेज, सीजी पावर, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन और दीपक फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।
यस बैंक - 13 दिसंबर को बैंक का बोर्ड अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी इतिहाद से मदद लेने की खबरों के बीच कई निवेशकों के साथ वार्ता कर रही है।
मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी के अधिकारी 22 नवंबर को विश्लेषकों / निवेशकों से मुलाकात करेंगे।
सीजी पावर - कंपनी के अधिकारी रिलायंस एमएफ से 22 नवंबर और एचडीएफसी एमएफ से 23 नवंबर को मिलेंगे।
डियॉन ग्लोबल - कंपनी की वार्षिक आम बैठक 14 दिसंबर को होगी।
रेडिंग्टन इंडिया - कंपनी की सहायक कंपनी रेडिंगटन गल्फ ने साइट्रस कंसल्टिंग सर्विसेज में अतिरिक्त 24.8% हिस्सेदारी खरीदी।
रसोई - निदेशक मंडल ने कंपनी के इक्विटी शेयरों को डीलिस्ट करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। डीलिस्ट प्रस्ताव के लिए प्रति इक्विटी शेयर 25,408 रुपये का भाव है।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी अपर्याप्त धनराशि के कारण 21 नवंबर को डिबेंचरों पर भुगतान और देय ब्याज के भुगतान में चूकी।
दीपक फर्टिलाइजर्स - आयकर विभाग ने कंपनी के परिसर में अपना खोज और जब्त अभियान पूरा किया। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment