महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने गुरुवार को 135.60 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया।
कल कंपनी की अधिकृत समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दी गयी, जिन्हें बीएसई (BSE) के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। इनमें 105 करोड़ रुपये के शेयर सीरीज एआर-2018 के आवंटित किये गये, जो कि 24 मार्च 2020 को मैच्योर होंगे। बाकी 30.60 करोड़ रुपये के डिबेंचरों को सीरीज एएस-2018 के अंतर्गत आवंटित किया गया, जो 14 सितंबर 2020 को मैच्योर होंगे।
दूसरी ओर बीएसई में कल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर हरे निशान में 434.05 रुपये पर शुरुआत के बाद अंत में 6.95 रुपये या 1.62% की गिरावट के साथ 423.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 537.50 रुपये के भाव तक चढ़ा, जबकि 351.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
Add comment