
खबरों के अनुसार बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
सेबी ने प्रमुख टायर निर्माता कंपनी पर यह जुर्माना शेयरों की वापस खरीद (Buyback) से संबंधित नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया है। अपोलो टायर्स पर आरोप था कि 2003 में कथित तौर पर शेयरों को कंपनी और इसके प्रमोटरों द्वारा ही खरीदा गया था, जो कंपनी अधिनियम और सेबी नियमों का उल्लंघन है।
मामले में जुलाई 2014 में सेबी ने अपोलो टायर्स पर 1.03 करोड़ रुपये का जु्र्माना लगाया था। मगर फिर जनवरी 2017 में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने सेबी द्वारा लगाये गये जुर्माने को दरकिनार करते हुए नया आदेश देने का निर्देश दिया था। नये आदेश में बाजार नियामक ने टायर निर्माता पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को अपोलो टायर्स का शेयर 226.55 रुपये पर खुल कर सत्र के अंत में 6.45 रुपये या 2.86% की कमजोरी के साथ 219.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 307.15 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 192.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
Add comment