बुधवार 28 नवंबर को इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में 300 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मान्य किया जायेगा। इससे पहले खबर आयी थी कि केंद्र सरकार दिसंबर में पीएसयू बैंकों में फिर से पूँजी डाल सकती है।
सरकार दिसंबर में सरकारी बैंकों में 45,000-50,000 करोड़ रुपये की पूँजी डाल सकती है। मगर अब पूँजी बैंकों के प्रदर्शन और आवश्यक्ता के आधार पर दी जायेगी, जिसके लिए बैंकों का आकलन जारी है।
उधर बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर गुरुवार को लगभग पूरे सत्र में लाल निशान में रहने के बाद 0.30 रुपये या 2.03% की गिरावट के साथ 14.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी भाव 25.20 रुपये और निचला स्तर 11.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2018)
Add comment