
दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने क्लोमिप्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल मनोग्रसित बाध्यता विकार (ओसीडी) के उपचार के लिए किया जाता है। ल्युपिन का क्लोमिप्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड, एनाफ्रानिल कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण है। आँकड़ों के मुताबिक अमेरिका में एनाफ्रानिल की पिछले एक साल में सितबंर तक बिक्री 10.96 करोड़ डॉलर की रही।
दूसरी ओर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 850.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 849.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 के करीब थोड़ी गिरावट के साथ यह लाल निशान में पहुँच गया। इसके बाद ल्युपिन के शेयर में लाल रेखा के नीचे ही उठापटक देखने को मिली है, मगर शेयर में ज्यादा गिरावट नहीं आयी। पौने 1 बजे के करीब ल्युपिन के शेयरों में 2.30 रुपये या 0.27% की हल्की गिरावट के साथ 848.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment