सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने जापानी दवा कंपनी पोला फार्मा (Pola Pharma) के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
सौदे की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गयी है। बता दें कि पोला फार्मा के पोर्टफोलियो में मुख्यत: त्वचाविज्ञान उत्पाद शामिल हैं। सन फार्मा ने पोला फार्मा की 100% इक्विटी हिस्सेदारी का सौदा 10 लाख डॉलर में किया है, जिसके 31 जनवरी 2019 तक या इससे पहले पूरा होने की उम्मीद है।
दिसंबर 2017 की समाप्ति पर पोला फार्मा का सालाना शुद्ध घाटा 70 लाख डॉलर और आमदनी 10.8 करोड़ डॉलर की रही थी।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मास्यूटिकल का शेयर 525.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 526.30 रुपये पर खुला। खुलने के साथ ही यह शेयर लाल निशान में पहुँच गया और अंत तक दबाव में रहा। कारोबार के अंत में यह 15.15 रुपये या 2.88% की गिरावट के साथ 510.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment