जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी बैक्लोफिन (Baclofen) गोलियों की बिक्री के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल स्क्लेरोसिस, रीढ़ की हड्डी की चोट / बीमारी जैसी कुछ स्थितियों के कारण माँसपेशी में मरोड़ के इलाज में किया जाता है। इस दवा का उत्पादन बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में कंपनी के फॉर्मूलेशन विनिर्माण संयंत्र में किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 353.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 356.00 रुपये पर खुला। आज यह लगभग पूरे सत्र में लाल निशान में रहा और कारोबार के दौरान 342.90 रुपये तक गिरा। अंत में यह 8.20 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 345.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 456.10 रुपये और निचला स्तर 330.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 27 नवंबर 2018)
Add comment